सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सतना जिले में अमरपाटन इलाके के लालपुर में महिला का अंतिम संस्कार करने गए लोगों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, मधुमक्खियों के इस हमलें से लोगों में भगदड़ मच गई, बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे चौरसिया परिवार के लोग अंतिम संस्कार करने लिए गांव के बाहर पुश्तैनी बगीचे में पहुंचे, यहाँ अंतिम संस्कार की क्रिया से पहले जैसे ही कुछ लोगों ने कंडे जलाए, इसी दौरान कंडो से निकला धुआँ आसपास के पेड़ों में बने मधुमक्खियों के छत्तों तक पहुंचा वैसे ही हजारों की संख्या में मधुमक्खियों ने संस्कार में गए लोगों पर हमला बोल दिया, मधुमक्खियों का हमला होते ही लोगों में भगदड़ मच गई, इस भागदौड़ में कुछ लोग जमीन पर गिर गए उन्हे चोट पहुंची वही कई लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिया, घटना में करीबन 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए है, वही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे आईसीयू में भर्ती किया गया है, बाद में एक घंटे बाद दूसरी जगह महिला की अंत्येष्टि की गई।
यह भी पढ़ें.. भोपाल में बन रहा है अन्तर्राष्ट्रिय स्तर का स्विमिंग पूल, दूसरे चरण का काम अप्रैल तक होगा पूरा
बताया जा रहा है कि लालपुर गांव में चौरसिया परिवार में सुईया चौरसिया 56 वर्ष की मौत हो गई थी। सोमवार को उसके पोते की बारात लौट कर आई थी और शाम को अचानक तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। सुईया चौरसिया के अंतिम संस्कार के दौरान ही यह हादसा हुआ।