बावरिया गैंग के आरोपियों की धरपकड़ को लेकर आपस में भिड़ी सतना और पन्ना पुलिस, वीडियो वायरल

सतना, पुष्पराज सिंह बघेल। सतना (Satna) और पन्ना (Panna) में बीते दिन हुई चेन स्नेचिंग (chain snatching) की हुई वारदात का आखिर खुलासा हो ही गया। बावरिया गैंग (bavaria gang) ने पन्ना में तीन तो सतना में 4 चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था और फिर चित्रकूट अमावस्या में भीड़ का सहारा लेकर भागने की फिराक में थे। इन वारदातों के कारण दोनों जिलों की पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे जिसके चलते दोनों जिले की पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तालश में जुटी थी। ऐसे में पन्ना पुलिस ने बावरिया गैंग के आरोपियों को चित्रकूट की एक लॉज में धर दबोचा और हिरासत में लेकर पन्ना रवाना हो ही रहे थे कि सतना पुलिस-पन्ना पुलिस (Satna Police-Panna Police) की गिरिफ्त से बावरिय गैंग के तीनों आरोपियों को उनके कब्जे से अपनी हिरासत में लेने के लिए पहुंचग गई। जिसके बाद दोनों जिलों की पुलिस के बीच में आरोपियों की धरपकड़ को लेकर रस्साकशी हो गई। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें…इंदौर में वायरल फीवर का वार, अब डेंगू भी मचा रहा आतंक !

ये है मामला
मामला सतना जिले व पन्ना जिले में चेन स्नेचिंग की हुई ताबड़ तोड़ वारदात का है। जिसमें पकड़ में आये बावरिया गैंग के तीन सदस्य जगत सिंह, हरवेश, व जगतू है। जो उत्तर प्रदेश के शामली जिले के मुज्जफरपुर के रहने वाले है। जिन्होंने सतना और पन्ना दो जिलों में चैन स्नेचिंग की ताबड़तोड़ 7 वारदात को अंजाम देकर दोनों जिलों की पुलिस की नींद उड़ा दी थी। पन्ना में तीन वारदात तो सतना में 4 वारदातों को अंजाम दिया था। लिहाजा दोनों जिलों की पुलिस इन आरोपियों की सरगर्मी से तालश में जुटी थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur