सतना, पुष्पराज सिंह बघेल। आम जनमानस को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने वाले हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में एक ओर जहां जनप्रतिनिधि एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं तो जिला प्रशासन भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। सतना जिले में भी कोविड वैक्सीन लगाने वालों के लिए मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने पुरस्कारों का ऐलान किया है।
इंदौर ने रचा देश में नया कीर्तिमान, स्वच्छता के बाद अब वैक्सीनेशन में नम्बर वन
उन्होंने घोषणा की कि 23 से 30 तारीख के बीच वैक्सीन लगवाने वालों के नामों की पर्ची निकाली जाएगी। लाटरी में पहला नाम निकलने वाले को 51 हजार, दूसरे को 21 हजार और तीसरे बेनीफिशरी को 11 हजार रुपए वही पर्ची में निकलने वाले चौथे नाम को 5 हजार की नकद राशि देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा विधायक ने 25 लोगों को 1-1 हजार और 25 महिलाओं को एक-एक कुकर बतौर पुरस्कार देने का भी ऐऐलान किया है। गौरतलब है कि इससे पहले मैहर से भाजपा विधायक ने सौ फीसदी टीकाकरण पर 3 ग्राम पंचायतों को 10-10 लाख और मैहर नगर पालिका को 25 लाख रुपए देने की घोषणा कर चुके हैं।