Fri, Dec 26, 2025

Satna Road Accident: पिकअप ट्रक के पलटने से दो की मौत, 14 घायल

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Satna Road Accident: पिकअप ट्रक के पलटने से दो की मौत, 14 घायल

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सतना (Satna road accident) जिले के एक गांव में गुरुवार को एक पिकअप ट्रक के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये। दरअसल मैहर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (SDOP) हिमाली सोनी ने बताया कि पीड़ित मैहर में तीर्थ यात्रा से लौट रहे थे। तभी जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर रामनगर थाना क्षेत्र के सगौनी गांव में एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक पलट गया।

रामबाई साकेत (55) और शिवलाल दुर्घटना में मारे गए। उन्होंने कहा कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया।  अधिकारी ने कहा कि घायलों में अधिकतर महिलाएं हैं, जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में भेजा गया।

Read More: सीएम की नाराजगी पड़ी महंगी, बदले गए DGP, इन्हें मिला पदभार

उन्होंने कहा कि पीड़ित सीधी जिले की रहने वाली थीं। उन्होंने कहा कि पिकअप ट्रक का चालक वाहन के पलटने से पहले कूद गया और मौके से फरार हो गया। एसडीओपी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।