मध्य प्रदेश का सतना जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। एक बार फिर यहां हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने कलेक्टर बंगले के सामने धरना दिया। इससे आसपास के इलाके में खलबली मच गई। रात 12 बजे हुई इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम पहुंची। वहीं, छात्रों ने खराब भोजन परोसने के साथ-साथ शोषण और प्रबंधन की लापरवाही को लेकर विरोध जताया।
दरअसल, मामला आदर्श नगर नई बस्ती में स्थित पोस्ट मैट्रिक एससी छात्रावास का है, जहां के छात्रों में प्रबंधन पर धमकाने का भी आरोप लगाया है।

छात्रों का आरोप
छात्रों का कहना है कि उन्हें भोजन में अक्सर कीड़े-मकोड़े मिलते हैं। जिसकी शिकायत करने पर प्रबंधन द्वारा उन्हें धमकी दी जाती है। जिस कारण मजबूर होकर उन्हें भूखे पेट ही सोना पड़ जाता है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं होने के कारण उन्हें कलेक्टर के गेट पर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।
दिया आश्वासन
भारी संख्या में छात्रों की भीड़ और मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सौरभ दुबे, टीआई और पटवारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने इस विषय में छात्रों से बातचीत की। साथ में उनकी समस्याएं सुनकर वॉडर्न विमल तिवारी को सख्त चेतावनी दी है। छात्रावास का निरीक्षण करने सहित लापरवाही पाए जाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है।
की जाएगी मॉनिटरिंग
प्रशासन द्वारा 15 दिनों तक छात्रावास की मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद कलेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार एस को सौंपा जाएगा। फिलहाल, छात्रों ने आश्वासन मिलने के बाद विरोध बंद कर दिया है।