Heritage Train : पातालपानी से कालाकुंण्ड तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन का लुत्फ सर्दियों में भी पर्यटक उठा सकते हैं। अब तक इस ट्रेन को सिर्फ 10 दिसंबर तक ही चलाए जाने की खबर थी लेकिन अभी हाल ही में जानकारी सामने आई है कि हेरिटेज ट्रेन की अवधि एक बार फिर बढ़ाई गई है। अब ट्रेन 31 दिसंबर तक चलती रहेगी। इसकी टिकिट बुकिंग भी की जा रही है। पश्चिम रेलवे द्वारा पातालपानी-कालाकुंण्ड हेरीटेज ट्रेन चलाने की तारीख बढ़ाई गई है।
31 दिसंबर तक बढ़ी Heritage Train की अवधि
लेकिन अभी भी सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार चलने वाली यह ट्रेन अब केवल शनिवार और रविवार को ही चल रही है। फिलहाल ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम होने से शुक्रवार को निरस्त कर पिछले कुछ समय से इसे शनिवार और रविवार चलाई जा रही है। अब रेलवे ने ट्रेन संचालन को बढ़ाते हुए 31 दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया है। हांलाकि आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे केटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन) की बेवसाइट पर अभी 10 दिसंबर तक ही टिकिट बुकिंग की जा रही है।
हेरिटेज ट्रेन की बुकिंग पर रेलवे द्वारा नजर रखी जा रही है शुक्रवार को यात्रियों की संख्या कम होने से शुक्रवार को चलाना बंद किया है जबकि शनिवार और रविवार को अवकाश होने से इस ट्रेन को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। रेल्वे द्वारा की गई घोषणा के अनुसार शनिवार एवं रविवार के दिन 31 दिसंबर तक पातालपानी-कालाकुंण्ड हेरिटेज ट्रेन चलाई जाएगी। यात्रियों का दिसंबर अंत तक अच्छा प्रतिशत मिलने पर संभावित है इसे कुछ दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट