चुनावी दौर में VIDEO मचा रहे हलचल, अब बीजेपी प्रत्याशी का वीडियो हुआ वायरल

bjp-candidate-karan-singh-verma-video-viral-

सीहोर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राजनीती का पारा उबाल पर है| प्रत्याशियों ने जहाँ जनता को साधने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है| वहीं वायरल हो रहे ऑडियो वीडियो भी नेताओं का खेल बिगाड़ रहे हैं| पिछले एक सप्ताह में ही दर्जनों वीडियो वायरल हो चुके हैं, जो चुनावी माहौल में सुर्खिया बने| इसमें कई वीडियो तो शीर्ष स्तर के नेताओं के भी सामने आये जिसके चलते विरोधी खेमा भी हमले के लिए तैयार है| वहीं अब पूर्व राजस्व मंत्री और सीहोर जिले की इछावर से बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा का वीडियो वायरल हुआ है| इस वीडियो में वह कार में बैठकर पैसे बांटते हुए नजर आ रहे हैं| 

वायरल हो रहे इस वीडियो में करण सिंह वर्मा अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं और हाथ में पैसे लेकर वह किसी व्यक्ति को आवाज लगाकर पैसे लेने की बात कर रहे हैं| वहीं सड़क पर और भी गाड़ियां खड़ी हैं, जिनमे भाजपा का झंडा लगा हुआ है| वीडियो में करण सिंह वर्मा किसी वयक्ति को पैसे देने की बात कहते सुनाई दे रहे है, उनके हाथ मे नोटों की गड्डी भी दिखाई दे रही है, वहीं करण सिंह वर्मा की गाड़ी में पीछे की सीट पर भाजपा नेता जगदीश मेवाड़ा भी दिख रहे है| यह वीडियो इछावर विधानसभा के बरखेड़ी इलाके का बताया जा रहा है | बताया जा रहा है कि जब यह वीडियो रिकॉर्ड हुआ है उस वक्त बीजेपी प्रत्याशी किसी गांव में प्रचार कर रहे थे| चुनावी समय है, जिसके चलते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालाँकि इसकी पुष्टि नहीं है कि वह पैसे किसे बाँट रहे हैं|   


About Author
Avatar

Mp Breaking News