बुधनी में बोले सीएम डॉ मोहन यादव जीत का सिलसिला जारी रहना चाहिए, वीडी शर्मा की अपील हर बूथ पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो

कार्तिकेय सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कल यहाँ कांग्रेस के कई नेता आये थे बड़ी बड़ी बातें की अरे जो अपनी सीट विधानसभा में नहीं बचा पाए वो मेरी बुधनी के लोगों को बरगलाने आये थे ।

Atul Saxena
Published on -
CM Dr Mohan Yadav Budhni

Budhni Assembly by-election: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव की नामांकन रैली और कार्यकर्ता सम्मेलन में आज भाजपा ने अपनी ताकत का अहसास कराया, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की जीत में बुधनी का अहम् रोल हमेशा रहा है और मुझे विश्वास है ये सिलसिला जारी रहेगा, उन्होंने कहा कि याद रखिये यहाँ से रमाकांत भार्गव अकेले चुनाव नहीं लड़ रहे भाजपा का एक एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है हम सब रमाकांत भार्गव है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बुधनी क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा की सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी और आगे भी नहीं छोड़ेगी, कांग्रेस कितने भी प्रयास कर ले कितना भी झूठ बोले लेकिन हमें भरोसा है कि आपको भाजपा पर भरोसा है, उन्होंने कहा लोकसभा के चुनाव का परिणाम देखकर तो प्रधानमंत्री भी अचंभित थे हर मशीन से कमल ही खिला और इसमें आपने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

VD Sharma ने शिवराज सिंह चौहान और डॉ मोहन यादव की जमकर तारीफ की 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जिस मध्य प्रदेश को कांग्रेसी सरकारों ने बीमारू राज्य बना दिया था उसे हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकसित मध्य प्रदेश बना दिया और आज मुझे कहने में गर्व होता है कि विकसित मध्य प्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने का काम हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हमें एक एक बूथ जीतना है और कांग्रेस की जमानत जब्त करानी है।

Shivraj Singh हुए भावुक बोले- हम  बुधनी के लिए जीते है यदि मरना पड़ा तो बुधनी के लिए मरेंगे 

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने यहाँ जो विकास किया वो अपने परिवार के लिए किया क्योंकि हमने सरकार नहीं चलाई परिवार चलाया, यहाँ का एक एक कार्यकर्ता एक एक नेता मेरा परिवार है, उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि हम जीते हैं तो बुधनी के लिए और मरना भी पड़ा तो बुधनी के लिए ही मरेंगे फिर से यहीं पैदा होंगे और सेवा करेंगे।

कार्तिकेय बोले BJP विकास के लिए लेकिन कांग्रेस बुधनी की जनता को बांटने के लिए चुनाव लड़ रही 

केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया उन्होंने कहा कि ये चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं है ये चुनाव कांग्रेस और बुधनी की जनता के बीच है, हम सब बुधनी के विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस के लोग बुधनी की जनता को बांटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन हम सब एक परिवार हैं इसे कितना भी बांटने की कोशिश की जाये लेकिन परिवार कभी अलग नहीं हो सकता।

कार्तिकेय का Congress पर तंज, जो अपने घर में चुनाव नहीं जीत पाए वो यहाँ बरगलाने आये हैं 

कांग्रेस पर तंज कसते हुए कार्तिकेय ने कहा कि कल कांग्रेस के बहुत से नेता आये उन्होंने बड़ी बड़ी बातें की लेकिन एक दो नेता को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर नेता ऐसे थे जो विधानसभा चुनाव में अपनी सीट ही नहीं बचा पाए, अरे जो अपने घर में जीत नहीं पाए वो यहाँ आज मेरी बुधनी के लोगों से बात करने आये हैं वो आज मेरी बुधनी के लोगों को बरगलाने आये हैं लेकिन याद रखिये जब परिवार एक होता है तो कोई भी उसे हिला नहीं पाता, आप संकल्प लीजिये कि 13 नवम्बर को यहाँ भारी मतदान कर एक बार फिर कमल ही खिलाएंगे।

https://twitter.com/mpbreakingnews/status/1849746238029119609

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News