CM Shivraj का बयान – गांव के हर घर-हर खेत तक पहुंचाएंगे पानी, कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

Kashish Trivedi
Published on -

सीहोर, अनुराग शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने ग्राम सिराली में आयोजित कार्यक्रम में 23 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से अनेक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में CM Shivraj ने कहा कि प्रदेश के साथ ही इस क्षेत्र के विकास कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा। उन्होनें कहा कि हमने कोरोनाकाल में लोगों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की एवं मैंने पूरी कोशिश की कोविड से किसी की जान न जाएं। श्री चौहान ने कहा कि कोविड के काल के बाद प्रदेश के विकास को गति दी है।

पूरे प्रदेश में सड़कें, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल से जुड़ी अनेक योजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सिराली क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने की योजना पर भी काम चल रहा है। चौहान ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि हर गाँव में सिचाई के लिए पानी पहुँचे और पेयजल योजनाओं के माध्यम से हर गाँव, हर घर तक नल से पानी पहुँचे। उन्होनें बताया कि किसानों को सिचाई के लिए बिजली बिल में राहत देने के लिए 53 हजार रूपये सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है। जबकि किसान को केवल 3600 रूपये बिजली बिल जमा करना होता है।

CM Shivraj ने कहा कि हमने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना बनाई। जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 हजार रूपये और प्रदेश सरकार द्वारा 4 हजार रूपये दिए जा रहे है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई करे और आगे बढ़े इसके लिए मेडिकल एवं तकनीकी संस्थानों में प्रवेश लेने पर पूरी फीस प्रदेश सरकार देगी।

Read More: 22 नवंबर को निम्न आय घरेलू बिजली उपभोक्ताओं दिया जाएगा योजना का लाभ, माफ होंगे बिल

इन निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

उन्होंने सिराली गाँव के लिए सिराली से सनकोटा तक 7.5 किलोमीटर मार्ग के लिए 13 करोड़ 5 लाख 91 हजार रूपये स्वीकृत किए है। इसी तरह पिपलानी से आमलापानी तक 6 किलोमीटर मार्ग के लिए 9 करोड़ 96 लाख 92 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। इन दोनों मार्गों के बन जाने से क्षेत्र के लोगो को आवागमन में सुविधा होगी और समय भी बचेगा।

चौहान ने कहा कि सिराली के निवासी अन्य सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सके इसके लिए सामुदायिक भवन का निर्माण 12 लाख रूपये की लागत से किया जाएगा। उन्होनें सिराली गाँव के बच्चों के खेलने के लिए 03 लाख 20 हजार रूपये खेल मैदान के लिए स्वीकृत किए। आँगनबाड़ी भवन के लिए 9 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति दी। सिराली के किसानों के खेतों को समतल करने के लिए खेत, सड़क, मेढ़ बंधन के लिए 57 लाख 34 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की।

मिडिल स्कूल के नए भवन के लिए 24 लाख 72 हजार, प्राईमरी भवन के लिए 20 लाख 50 हजार रूपये, गाँव में पाइपलाइन द्वारा पेयजल के लिए 15 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इन सब कामों के पूरा होने के बाद गाँव के लोगो को बेहतर सुविधाएँ मिलने लगेगी।

बारेला समुदाय के श्रीराम बारेला के घर मुख्यमंत्री ने किया भोजन

सिराली गाँव में जनजातीय समुदाय के श्रीराम बारेला के घर पहुँचकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोजन किया। श्रीराम बारेला ने कहा कि हम मुख्यमंत्री की सहजता और सरलता के कायल हैं। वे हमें अपने परिवार के सदस्य की तरह ही लगे। सांसद श्री रमाकांत भार्गव, पूर्व जनपद अध्यक्ष निर्मला बारेला तथा प्रेम बारेला ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया। कार्यक्रम में गुरु प्रसाद शर्मा, राजेंद्र सिंह राजपूत, महेश उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News