सीएम शिवराज ने मंच पर कलेक्टर और एसपी को किया तलब, दिए ये निर्देश, देखिये वीडियो

सीहोर, अनुराग शर्मा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( cm shivraj singh chouhan) इन दिनों जनता के बीच अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। चौथे कार्यकाल ने उनके नए पैटर्न के मुताबिक वे जहां जाते हैं वहां किसी स्थानीय हितग्राही के घर भोजन करते हैं और मंच से पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों को नसीहत देते हैं। सीहोर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब सीएम शिवराज ने मंच पर कलेक्टर (collector) और एसपी (sp) दोनों को बुलाकर सबके सामने निर्देश दिए। इसी के साथ सीएम ने ये घोषणा भी की कि अगले वर्ष से बुधनी में नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

सीएम ने मंच से कलेक्टर को दी चेतावनी- “गड़बड़ न हो, नहीं तो ठीक कर दूंगा”


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।