सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के साथ अपने गांव में की कुलदेवी की पूजा

सीहोर, अनुराग शर्मा। भाईदूज के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) उनके गृह ग्राम जैत पहुंचे। यहां उन्होने पत्नी साधना सिंह (sadhna singh) के साथ सबसे पहले अपनी कुलदेवी की आराधना की।

जैत पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना चौहान के साथ उनककी कुल देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद वे नर्मदा घाट पर पहुंचे और यहां मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। पूजन के पश्चात सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ने अपने घर के सामने आम लोगों की जन समस्याओं को लेकर एक जन चौपाल लगाई। यहां उन्होने लोगों से संवाद किया, उनकी समस्याएं जानी और फिर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को इन समस्याएं को निपटाने के निर्देश दिये।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।