कोरोना वायरस से बचाव के लिए सीएसआर मैनेजर उमाशंकर पाण्डेय एवं अन्य डॉक्टरों ने दिए सुझाव

सीहोर। अनुराग शर्मा.  देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सीएसआर मैनेजर उमाशंकर पाण्डेय द्वारा डॉक्टर नवीन मेहर के सहयोग व डॉक्टर भरत आर्य, डॉक्टर वी. के. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस (को.बि. ड. 19) से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सी. एस. आर. मैंनेजर उमा शंकर पाण्डेय ने उपस्थित आम जन को सम्बोधित करते हुए बताया कि अगर हम छोटी छोटी सावधानी अपना कर जैसे जिसको खांसी हुई हो उससे दुरी बना कर, डिटॉल से दिन में कई बार हाथ धो कर, मास्क लगा कर, व इसके जरूरी लक्षण के संदेह पर नजदीकी अस्पताल में उचित जाँच करा कर खुद को सुरक्षित रखते हुवे, परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकते है। डॉक्टर वी. के. चतुर्वेदी व डॉक्टर नवीन मेहर ने उपस्थितो को कोरोना वायरस (को.बि. ड. 19) के जरूरी लक्षण एवं इससे बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानी से आम जनता को अवगत कराया साथ ही टोल प्लाजा पर से गुज़र रहे लोंगो को मास्क, गलप्स व सेनेटाइजर वितरित किए गए। इस मौके पर मैनेजर विक्रांत कुलकर्णी, रामेन्द्र पाण्डेय, मनजीत जी डॉक्टर दीपक एम्बुलेंस नंदकिशोर वर्मा, सुनील मालवीय, अंकुश शर्मा सहित सभी सम्मानीय उपस्थित थीं।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सीएसआर मैनेजर उमाशंकर पाण्डेय एवं अन्य डॉक्टरों ने दिए सुझाव


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News