शिवराज बोले, “प्रदेश में कांग्रेस की लंगड़ी सरकार, कब टपक जाए भरोसा नहीं”

ex-cm-shivraj-attack-on-kamalnath-government-in-sehore

सीहोर| मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार डेढ़ माह पुरानी हो चुकी है| लेकिन सरकार की स्थिरता को लेकर बीजेपी के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं| एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अभी कांग्रेस की सरकार लंगड़ी सरकार है। कब टपक जाए इसका भी भरोसा नहीं। अपने गृह जिले सीहोर के कोठरी गांव पहुंचे शिवराज ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही| इस दौरान शिवराज ने किसानों के मुद्दों पर कमलनाथ सरकार पर कई हमले भी बोले और मोदी सरकार के बजट को जनता के हितकारी बताया| 

कार्यक्रम में शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा | उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भी लंगड़ी सरकार है। कब टपक जाए इसका भी भरोसा नही। चाहता तो में भी सरकार बना लेता, कई लोगों ने कहा तोड़फोड़ करों| लेकिन मेने कहा जब बनाऊंगा पूर्ण बहुमत की सरकार ही बनाऊंगा, तोड़फोड़ नहीं करूँगा, खरीद फरोख्त नहीं करूँगा। पूर्व सीएम ने कहा हमने यह फैसला लिया था कि 2100 रुपए क्विंटल में गेंहू की खरीदी करेंगे| लेकिन सरकार 1840 रुपए में खरीदी कर रही है| किसानों को पूरे 2100 ही चाहिए| बजट में प्रावधान करके आया था, बाकायदा मेने आदेश दिए थे| वहीं अभी सोयाबीन के 500 रुपए प्रति क्विंटल भी लेना है| इसे भी सरकार किसानों के खाते में डाले और यह पैसे डालने ही पड़ेंगे| शिवराज ने कंहा कि किसानो की समस्याएं को लेकर 14 फरवरी को कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News