अनब्राको फेक्ट्री अनिश्चित समय के लिए हुई बंद, दिवाली से पहले वेतन देने की मांग

सीहोर। अनुराग शर्मा।

सीहोर इंदौर भोपाल हाईवे पर खोकरी कला के पास स्थित अनब्राको फैक्ट्री को प्रबंधक ने अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है बताया जाता है कि फैक्ट्री के कर्मचारी और मजदूरों के द्वारा बार-बार हड़ताल या सामूहिक अवकाश पर जाकर कंपनी का कार्य प्रभावित किया जा रहा था अनब्राको को फेक्ट्री में नट बोल्ट बनाए जाते हैं इसमें काम करने वाले तीन हजार कर्मचारी है नट बोल्ट फेक्ट्री के प्रबंधक ने बताया की कर्मचारियों को कहना था दिवाली पर 45 दिन की तंखा दे और पुराने लोगों को हटाया है उन्हें वापस रखा जाए ओवरटाइम काम किया जाए प्रबंधक ने कहा हमारे यहां 1000 टन माल बनाने वाली कंपनी है मगर हमारा 10 टन माल भी नहीं बिक रहा है मारुति सुजुकी टाटा और भी अन्य कंपनियों में हमारा माल जाता है इन कंपनियों से भी कहीं टाइमसे हमे  आर्डर नहीं आ रहा है तीन चार महीने से कंपनी लॉस में जा रही है फेक्ट्री को बंद 2 महीने पहले ही किया जा रहा था मगर दीपावली को देखते हुए दीपावली के 2 दिन 3 दिन पहले बंद कर दी 3000 लोगों का वेतन भी दे दिया गया है  मगर सवाल ये 15 सो मजदूर है अब उन का चूल्हा कैसे जलेगा


About Author
Avatar

Mp Breaking News