सीहोर में सूदखोर पर पहली कार्रवाई, JCB पोकलेन से ढहाया 2 मंजिला मकान

Pooja Khodani
Published on -
SEHORE

सीहोर, अनुराग शर्मा। सीहोर शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने सूदखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शहर में पहली सूदखोर पर मंडी में अतिक्रमण कर बनाया गई गया। दो मंजिला मकान पोकलेन और जेसीबी से ढहा दिया गया।

शनिवार को दोपहर 1:00 बजे राजस्व पुलिस अमला ने मौके पर पहुंच कर दो जेसीबी एक पोकलेन मशीन से दो मंजिला मकान का 102 वर्ग फिट हिस्सा धराशाई कर दिया कर दिया। मकान मालिक को 24 नवंबर को नोटिस जारी कर दीवाल पर चस्पा किया गया था जिसके बाद कार्रवाई के दौरान मकान को खाली कराया गया ।इस मौके पर एसडीएम आदित्य जैन मंडी टीआई मनोज मिश्रा सीएसपी दीपक नायर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और पटवारी सहित नगर पालिका आमला मौजूद था।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News