गर्म व ऊनी कपड़े मिलते ही खिले जरूरतमंदों के चेहरे, जयश्री गायत्री की सराहनीय पहल

सीहोर। अनुराग शर्मा। 

सर्द मौसम में ठिठुरन से बचने जरूरतमंदों को गर्म व ऊनी कपड़े मिल जाए, इससे बड़ी ओर क्या सौगात हो सकती है। रात को जैसे ही जरूरतमंदों को जयश्री गायत्री फ्रूट्स लिमिटेड के एमडी राजेन्द्र मोदी सहित अन्य लोगों ने शहर के जिला अस्पताल के विभिन्न वार्ड और स्थित मातृ शिशु केन्द्र में पहुंचकर यहां पर मौजूद महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों को गर्म व ऊनी कपड़े मिले, उनके चेहरे खिल गए थे। कुछ ने तो तुरंत ही गर्म कपड़े पहनकर आंनद की अनुभूति की। क्योंकि वे पिछले कई दिनों से गर्म कपड़ों के अभाव में ठंड से ठिठुर रहे थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जयश्री गायत्री फू्रट्र्स लिमिटेड के प्रबंधक डीसी बघेल बताया कि सभी को उनके नाप अनुसार एक एक कर गर्म व ऊनी कपड़े वितरित किए गए। जैसे जैसे जरूरतमंदों को सर्द रात में गर्म व ऊनी कपड़े मिल रहे थे। उनके चेहरे खिले नजर आ रहे थे। इनमें से अधिकतर ने तो बिना देर किए तुरंत ही प्रदान किए गए गर्म व ऊनी कपड़ों को पहनकर ठंड से राहत महसूस की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News