कमलनाथ सरकार द्वारा ऋण माफी के लिए किसानों की बुलाई बैठक

kisaan-loan-meeting-

आष्टा। मोहम्मद सादिक। 

मध्यप्रदेष सरकार के मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा हाल ही में की गई ़ऋण मुक्ति को लेकर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाॅधी के 10 दिन में कर्जे माफी के वादे को लेकर कांग्रेस सरकार द्वारा प्राथमिक सेवा सहकारी समितियो का 2-2 लाख तक का कृषि ऋण माफ किया गया। जिसमें डिफल्टर किसानो का ऋण माफ किया गया। किसानो के हक में यह एक सरकार की अभूत्पूर्ण उपलब्धी है इसी को लेकर ग्राम पंचायत बमूलिया भाटी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा ऋण मुक्ति के फार्म का वितरण किसानो को किया गया। एवं फर्म भरकर फर्म की  रसीद किसानो को वितरण की गई ग्राम पंचायत बमूलिया भाटी में सर्वजनिक रूप पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि, जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह इंजीनियर पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, नोडल अधिकारी श्री परमार की उपस्थिती में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सोभाल सिंह  भाटी के नेतृत्व में फर्मो का वितरण किसानो को किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत बमूलिया भाटी के समस्त किसान मौजूद रहे। किसानो में कृपाल सिंह, मोहन सिंह, सरदार सिंह, बलवान सिंह, राम सिंह, उकार सिंह, अमर सिंह, जय सिंह, उदय सिंह, चैन सिंह, मेहरवान मालवीय, मोती मालवीय, माधव सिंह, नारायण सिंह, देव सिंह, अजाब सिंह, प्रेम सिंह, बोंदर सिंह, सजन मालवीय, हरि मालवीय, आदि लोगो को फार्म वितरण किये गए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News