लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीबों पर, भोपाल से झाबुआ पैदल जा रहा मजदूर परिवार

सीहोर। अनुराग शर्मा।
झाबुवा का एक परिवार जो पिछले 3 महीनों से भोपाल में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था। लॉक डाउन होते ही परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। पहले लॉक डाउन ओर फिर भोपाल में कर्फ्यू के चलते परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। मजबूरी में परिवार में पलायन करने का फैसला लिया, पर अब ओर भी गंभीर संकट परिवार के समाने आ गया परिवहन के तमान रास्ते बंद होने के कारण परिवार में पैदल भोपाल से झाबुवा जाने का निर्णय लिया।
ये परिवार आज पैदल सफर करते सीहोर पहुचा। जहाँ मीडिया की नजर इन पर पड़ी और पूछताछ पर परिवार के मुखिया ने अपनी दास्तां सुनाई। मीडिया कर्मियों ने परिवार को भोजन उपलब्ध करवाया और आगे आष्टा तक भोजन की जावाबदारी भी ली। देशबन्दी के कारण आज इनके जैसे हजारों लोगों के समाने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News