कोरोना के खतरे के बीच खुलेआम चल रहा मांस का कारोबार

सीहोर। अनुराग शर्मा. कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति है। मध्यप्रदेश प्रशासन में भी लगभग सभी जिलों में 24 से लेकर 31 मार्च तक लॉक डाउन करने के आदेश जारी किये गए हैं। इस दौरान सिर्फ मेडिकल शॉप व आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रखने की अनुमति है लेकिन फिर भी कुछ स्थानों पर इस आदेश का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

ऐसा ही मामला सीहोर से सामने आई है जहां कई स्थानों पर खुलेआम मीट-मछली बेची जा रही है। बता दें कि कोरोना बीमारी की रोकथाम के लिये नॉन वेज को चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही बेचे जाने की अनुमति है, लेकिन सीहोर में कई जगह सडक़ किनारे खुलेआम बिना परीक्षण के मांस बेचा जा रहा है जिससे कोरोना का खतरा और बढ़ गया है। इस तरह खुलेआम मांस बेचे जाने से स्थानीय नागरिक बहुत परेशान हैं। उनका कहना है कि दुकानदार मांस के अवशेष खुले में ही छोड़ दिये जाते है, जिसके दुर्गंध और बीमारियों को न्योता मिलता है। ऐसे समय में जब कोरोना का खतरा इस कदर बढ़ गया है इन दुकानों को यदि प्रशासन द्वारा जल्द बंद नहीं कराया गया तो ये किसी बड़े संकट को न्योता दे सकती हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News