सीहोर।अनुराग शर्मा।
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का cAA और सावरकर पर बड़ा बयान दिया है।उन्होने कहा कि काँग्रेस पार्टी प्रारम्भ से ही देश के शहीदों का अपमान करती आ रही है इसी के फलस्वरूप कांग्रेस देश की सांसद में 40 पर आ गई हासिये पर आ गई ।कांग्रेसी सावरकर जी की क्या होड़ करेंगे। सावरकर जी ने देश के लिए तन मन और अपना परिवार समर्पित कर दिया
CAA पर कहा -हमने पहले तीन तलाक का कानून बनाया फिर कश्मीर से धारा 370 हटाई फिर राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधा हटाई देश इस तीनो बड़े मामलों पर शांत रहा ।कांग्रेसियों को लगने लगा कि इस तरह से तो मोदी और अमित शाह देश की जनता के दिलो में जगह बना लेंगे जैसे ही CAA का कानून आया इन लोगो को मौका मिल गया देश मे आग लगाना शरू कर दिया बसों पर पेट्रोल बम्ब फेकना शुरू कर दिया बसों ओर ट्रेनों में आग लगाना शुरू कर दियाजो पाकिस्तान की भाषा है वही पूरे विपक्ष की भाषा है।
दरअसल, आज सीहोर में CAA और NRC नागरिकता बिल पर भाजपा का जनजागरण अभियान पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस वार्ता की । नागरिकता बिल पर देश में मचे बवाल और विपक्ष के हंगामे को लेकर भाजपा और उसके नेता खुलकर सामने आ गए और विपक्ष और कांग्रेस पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगा रही है । देश भर नागरिकता बिल पर भाजपा भी लोगो तक पहुंच कर जनजागरण कर रही है और कांग्रेस और विपक्ष की पोल खोल रही है ।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय सीहोर में क्रीसेंट रिसोर्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता में मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा नागरिकता बिल पर कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि देश मे 4 करोड़ घुसपैठिय है उनके समर्थन में बात करेंगे ,वही बात पाकिस्तान करेगा और यही बात कांग्रेस करेगी तो मन को पीड़ा तो होगी
आज पाकिस्तान की भाषा ओर हिंदुस्तान के सभी विपक्ष दलों की भाषा लगभग एक ही है ।कांग्रेस देश को विभाजन में बटाने का काम करती है देश को जातियों में बांटने का काम करती है। CAA किसी के भी खिलाफ नही है,किसी भी वर्ग के जाती के, भाषा के खिलाफ नही है। हर घर से अफजल निकलेगा,राहुल गांधी जरूर मिलने जायेगे।Up में जो दंगाई है प्रियंका जी2उनसे मिलने जाती है,कन्हैया कहेगा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह तो राहुल गांधी जरूर जायेगे ।बस यही वैचारिक मतभेद है हमारा कहना हम घर मे घुस कर मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा ।
6 महीने में 6 छक्के
तीन तलाक,370,35A, राममंदिर, CAA, जैसे बड़े फैसले लिए है ।अफगानिस्तान, बांग्लादेश,।पाकिस्तान में रहे रहे भारतीयों को नागरिकता देने वाला बिल है। यह कानून समानता ,संविधान के विरुद्ध नही है,मुसलमान भाई का भाजपा का डर दिखाया जा रहा है