सीहोर| अनुराग शर्मा| मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुरूप मध्यप्रदेश में सभी तरह के माफिया पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इसकी आग राजधानी भोपाल से सटे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में पहुंच गई । अचानक सीहोर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मोजुदगी में भूमाफिया की अवैध निर्माणधिन बिल्डिंग को नगरपालिका और पुलिस के साये में तोड़ने की कार्यवाही की गई
मोके पर अतिरिक्त कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, एसडीएम आदित्य जैन, वही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है| सीहोर जिले में देखा जाय तो अब तक कि यह भूमाफिया पर बड़ी कार्यवाही है जिससे माफिया में हलचल पैदा हो गई है वही बुधवार को शुरू हुई इस कार्यवाही से प्रशासन के इस अभियान से माफिया में हाहाकार मच गया है।