सीहोर, अनुराग शर्मा। जिले में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगा हुआ है, ऐसे में गरीब व मजदूर जो रोजाना मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं उनके भोजन-पानी की समस्या हो गई है। इन जरूरतमंदों की मदद के लिए कई समाजसेवी और संगठन आगे आए हैं। जहां किराना व्यापारी संघ (Grocery Dealers Association) और डीलर एसोसिएशन (Dealer association) द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन के पैकेट दिए जा रहे हैं। इन पैकेट में आटा, दाल, चावल, मसाला, तेल और दूसरा जरूरत का समान है। इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल और डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश विजय वर्गी ने बताया कि सभी किराना दुकानदारों के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए अभियान के दौरान शहर सहित आसपास के स्थानों पर लंबे समय से मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद इस नंबर 9826228055 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी क्रम जारी रहा और किराना दुकानदारों के सहयोग से राशन सामग्री वितरण की गई। इस दौरान 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन के पैकेट बांटे गए।