Sehore News : कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते नजर आए 5 बदमाश, मामला दर्ज

Published on -

सीहोर, अनुराग शर्मा। Sehore News  प्रदेश के कई हिस्सों में अब भी कानून को ताक पर रखकर दंबगाई की जाती है। ऐसे ही लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्थाओं के बीच प्रदेश का सीहोर जिला भी जूझता नजर आ रहा है। यहां पर आम इंसान आए दिन डर के साए में खुद को महसूस करता है। खबर है कि शनिवार को शराब के नशे में धुत 5 युवकों ने मछली पुल से आ जा रहे राहगीरों को रोकर उनके साथ मारपीट की, जिस वजह से मछली पुल वाले रास्ते पर भय और दहशत का माहौल छाया रहा।

यह भी पढ़ें- katni tunnel accident : 7 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया अभी भी 2 मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दंबगों की दहशत की वजह से पुल के आस-पास स्थित दुकानदार अपनी दुकानों के शटर बंद करते नजर आए, वहीं ऐसा माहौल देखकर आस-पास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। काफी देर बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो राहगीरों के साथ मारपीट तथा महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे इन युवकों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि इन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ भी झूमा-झटकी की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इन युवकों पर काबू पाया और इन्हें हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें- IPL के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी कौन है?

मछली पुल पर इन बदमाशों ने सबसे पहले गैस सिलेंडर ले जा रहे राहगीरों को रोककर उनसे रंगदारी की और डराते धमकाते हुए पैसे की मांग की इतना ही नहीं जो मना कर देते उन राहगीरों के साथ ये बदमाश मारपीट पर उतर आते। पुल पर माहौल इतना दहशत भरा हो गया था कि लोग अपनी जान बचा-बचा कर वहां से निकल रहे थे। इतना ही नहीं इस पुल से निकलने वाली महिलाओं व युवतियों से भी इन बदमाशों ने छेडखानी की।

यह भी पढ़ें- IPL मेगा नीलामी 2022: सुरेश रैना पहले दिन ही नहीं बिके

बदमाशों की इन हरकतों को देखकर बड़ी संख्या में पुल के दोनों तरफ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद पुलिस को जब इस मामले की जानकारी लगी को काफी देर बाद पुलिस वहां पहुंची हो बदमाशों को हिरासत मेें लिया। एंव इन पांचों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News