सीहोर, अनुराग शर्मा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा बुधनी के नसरूल्लागंज में गुड़ी पड़वा यानि दो अप्रैल को गौरव दिवस मनाने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद रमाकांत भार्गव और प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें – शनिवार की रात बहुत से लोगों ने देखी रहस्यमयी रोशनी, चलिए जानते हैं इस रोशनी के बारे में
इस समारोह में लोकल निवासी और व्यापारी सम्मिलित हुए थे। जी लोगों ने नगर का नाम रोशन किया है उन्हें सम्मानित भी किया गया। और इसके साथ में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को करोड़ो रूपए के निर्माण और विकास कार्यों की सौगात दी। 2 करोड़ रुपये की लागत से नसरूल्लागंज में निर्मित कृषक संगोष्ठी भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया एवं साथ ही किसानो से भी चर्चा की। साथ ही विद्यार्थियों से भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें – Navratri Fast 2022 : अगर आप भी हैं शुगर के मरीज तो उपवास में रिस्क से बचने के लिए ये टिप्स को जरूर फॉलो करें
सफाई के लिए भी नगर निगम को दिशा निर्देश दिए और व्यापारियों को गीले और सूखे कचरे के लिए डस्टबिन बांटे थे। लेकिन प्रशासन की सबसे अधिक किरकिरी वही हुई जब नसरुल्लागंज में गौरव दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत दुकानों पर दिए गए डस्टबिन मुख्यमंत्री के जाते ही दुकानदारों से वापस ले लिए गए।
यह भी पढ़ें – Lifestyle: जीवन में संतुष्टि जरूरी है सफलता? आओ समझें
गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा नगर में दुकानों पर गिला एवं सूखा कचरा एकत्रित करने के लिए डस्टबिन वितरित किए गए थे। लेकिन नगर परिषद द्वारा रस्मअदायगी कर मुख्यमंत्री के जाते ही नगर परिषद के कर्मचारियों ने दुकानदारों से डस्टबिन वापस ले लिए। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद, चौक-चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके अलावा जहाँ समारोह हुआ था वही पर सबसे अधिक गंदगी देखी गयी ,जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है।