सीहोर, अनुराग शर्मा। सिद्धपुर माझी आदिवासी समाज सीहोर (sehore) द्वारा विगत 5 वर्षों से नगर में स्थाई मछली मार्केट धर्मशाला के लिए जमीन की मांग की जा रही we है। तीन चार बार नगर पालिका परिषद द्वारा दी भी गई, लेकिन दो बार निर्माण कार्य के टेंडर जारी होने के बाद अभी तक निर्माण नहीं कराया गया। हर बार किसी ना किसी आपत्ति के कारण मछली मार्केट का काम रोक दिया गया।
यहां भी देखें- Bhind news: नर्स की लापरवाही, अस्पताल के बाहर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, ठंड से नवजात की मौत
ऐसे में समाज जनों का कहना है कि प्रशासन द्वारा आश्वासन के अलावा चार-पांच वर्षो से कुछ नहीं मिल रहा, वहीं एक ओर पुराना मार्केट प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया है। मछुआ समाज के लोगों को मछली बेचने के लिए सीहोर नगर में कहीं भी जगह नहीं है, इसी कारण शहर में मछली बाजार नहीं होने से ओने पौने दाम में मछली भोपाल मार्केट में जाकर बेचना पड़ रही है।
यहां भी देखें- MP News: 1 फरवरी को BJP विधायक दल की बड़ी बैठक, बजट समेत इन मुद्दों पर चर्चा
लगातार मछली मार्केट के लिए जमीन की मांग कर रहे लोगों का कहना है कि भोपाल जाकर मछली बेचने से पैसा मिल नहीं पाता और परिवारजनों का पालन पोषण नहीं हो पाता। आज कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देकर समाज के लोगों ने कहा की समाज का वोट उसी पार्टी को दिया जाएगा जो हमारी मांगे पूरी करेंगे चाहे भाजपा हो चाहे कांग्रेस।
यहां भी देखें- MP News : IPS अधिकारियों को सौंपे अतिरिक्त प्रभार, देखें लिस्ट
गौरतलब है कि भाजपा समाज के लोग सीहोर में एक मछली बाजार की मांग लगातार करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक उनके बीच मांग को सुना नहीं जा रहा है।