Sehore News : सरकारी स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, सोशल मीडिया से हुआ मामला उजागर

Published on -

सीहोर, अनुराग शर्मा। Sehore News सरकारी दफ्तर हो या फिर सरकारी अस्पताल आम इंसान इसलिए भी अपने जरूरी काम या इलाज यहां नहीं करवाते हैं, क्योंकि आए दिन इनकी पोल खुलती नजर आती रहती है। एक बार फिर से एक ऐसा ही मामला प्रदेश के सीहोर जिले में देखने को मिला। सरकारी स्वास्थ्य विभाग की पोल उस समय खुल गई जब सीहोर के जिला अस्पताल में एक मरीज को गंभीर बीमारी के चलते भोपाल रेफर किया लेकिन 108 वाहन में इस मरीज की शिफ्टिंग के बाद भी एक घण्टे तक मरीज को गाड़ी का इंतजार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- Sehore News : कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते नजर आए 5 बदमाश, मामला दर्ज

जी हां खबर है कि सोशल मीडिया में मरीज के परिजनों द्वारा वायरल वीडियो से स्वास्थ्य विभाग की एक गंभीर खामी उजागर हुई। दरअसल एक ग्रामीण मरीज को गंभीर बीमारी के चलते सीहोर के जिला अस्पताल से जब भोपाल के लिए रेफर किया गया तब मरीज के परिजनों ने उसे सरकारी एम्बूलेंस में भी शिफ्ट कर दिया। जिसके बाद चालक द्वारा बताया गया कि एंबूलेंस में कुछ तकनीकी गडबड़ी आ गई है। इसलिए इसे धक्का लगाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- IPL के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी कौन है?

थके-हारे व परेशान परिजनों ने आस-पास की लोगों की मदद से एंबूलेंस में धक्का भी लगाया लेकिन वह चल न सकी। एक घण्टें कि मशक्कत के बाद भी जब वह चल न सकी तो फिर मरीज को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया गया और बमुश्किल मरीज जैसे-तैसे भोपाल पहुंच ही गया।

यह भी पढ़ें- MP News : प्रदेश के स्वच्छ प्रतिष्ठानों का हो गया फैसला, 14 फरवरी को होगा सम्मान

लेकिन इस मरीज के साथ ऐसी स्थिति से ये तो पता चल गया कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के भरोसे जंग नहीं जीती जा सकती। इस स्थिति ने साफतौर पर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल कर रख दी। अहम बात तो यह है कि इसका वीडियो सोशल मीडिया में उजागर होने के बाद भी कोई भी अधिकारी इस पर जवाब देने को तैयार नहीं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News