तहसीलदार व पटवारी हुए लापता, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

सीहोर,अनुराग शर्मा। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा उफान पर आ गई हैं, कई मार्गों से संपर्क टूट गया है, कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले से आ रही है जहाँ तहसीलदार और पटवारी बीती रात अपने घर से खाना खाने जाने की कहकर कहीं चले गए, जब वह सुबह तक नहीं लौटे तो परिजनों ने मंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…19 साल के कर्मचारी की कार में दबकर हुई मौत, पढ़े पूरी खबर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”