सीहोर, अनुराग शर्मा। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत आज भोपाल से उज्जैन जाते समय सीहोर में कुछ समय के लिए रुके। यहां उन्होने मानसिक पुनर्वास केंद्र स्थल पर चल रहे कार्य की समीक्षा की। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर और विधायक सुदेश राय भी मौजूद थे।
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि निर्माणाधीन मानसिक पुनर्वास केंद्र की कुल लागत 1करोड़ 71 लाख की होगी। कोरोना के कारण ये कार्य तय समय मे पूरा नही हो सका लेकिन अब इस कार्य को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस संस्थान का लाभ कई तरह से सीहोर को मिलेगा।