प्रशासन ने दिखाई सख्ती, व्यर्थ घूमने वालों को लगवाई उठक बैठक

सीहोर। अनुराग शर्मा। सीहोर 21 दिन की देशबन्दी के एलान के बाद आज पुलिस और प्रसाशन की टीम सड़को पर उतरी ओर व्यर्थ घूमने वालो को के साथ सख्ती से पेश आई इस दौरान कई फालतू यहां वहां घूमने वालो को उठक बैठक भी लगावइ और कई को एक पम्पलेट भी थमाया जिस पर लिखा था कि में समाज का दुश्मन हु और मै घर पर नही रहूंगा। इस दौरान कई लोगो को समझाइश भी दी गई और कोरोना वायरस के खतरे के प्रति आगाह भी किया गया। कोरोना वायरस की आशंका के चलते लॉक डाउन के बावजूद लोग शहर में घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। दोपहर तक निर्धारित समय के बाद भी 2 दिनों से सड़कों पर लोगों की आवाजाही बरकरार चल रही है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया सुबह से दोपहर तक पुलिसकर्मी लोगों को सड़कों पर ना घूमने के लिए समझाते रहे पुलिसकर्मियों ने नियम ना मानने वाले लोगों को अपने तरीके से समझाया शुरुआत में अनूठा तरीका अपनाते हुए, कोतवाली चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने सड़क पर घूमने वालों के हाथ में समाज का दुश्मन हूं मैं घर पर नहीं रहूंगा। लिखे पोस्टर हाथ मैं देकर उनके फोटो वायरल कराएं इसके बाद कोतवाली चौराहा रेलवे स्टेशन परिसर सहित अन्य स्थानों पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने डंडे भी चलाएं बार-बार समझाई इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिसकर्मियों ने बड़ा बाजार कोतवाली चौराहा सहित अन्य स्थानों पर वाहन चालकों से उठक बैठक भी लगवाए इसके अलावा यातायात पुलिस ने 3 वाहनों के चालान भी बनाएं इन वाहनों के चालकों से ₹500 का जुर्माना वसूल लिया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News