नगरीय निकाय चुनाव: आरक्षण के बाद तेज हुई सियासत, उम्मीदवारी पर चर्चाओं का बाजार गर्म

सीहोर, अनुराग शर्मा। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का आगाज अध्यक्षता आरक्षण के बाद से माना जा रहा है। जिले में दो नगर पालिका और साथ नगर परिषदों का आरक्षण भी सामने आ गया है। आरक्षण होते ही नगर पालिका का मुखिया बनने की हो होड शुरू हो गई है। अब ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो कोई नहीं कहा जा सकता पर सियासी हलचल तेज हो गई है।

गौरतलब है कि जिले में सीहोर और आष्टा में 2 मिनट पर नगर पालिका है। इसके अलावा बुधनी नसरुल्लागंज बेटी सहागंज कोठीरी इस आवर जावर नगर परिषदों में भी आरक्षण की प्रक्रिया के बाद से ही माहौल गरम हो रहा है। हो सकते है संभावित उम्मीदवार नसीबो नगरपालिका के सामान्य खाते में है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों से भावी उम्मीदवारों की चर्चा चौक चौराहे पर जोर पकड़ने लगी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi