वीआईटी यूनिवर्सिटी ने हनुमान चालीसा पढने पर लगाया जुर्माना, भड़की युवा कांग्रेस ने जलाया पुतला

सीहोर,अनुराग शर्मा। सीहोर (sehore) मुख्यालय के समीपस्थ कोठरी स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत छात्रों के द्वारा होस्टल में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रबंधन के द्वारा इन सभी छात्रों पर पनिशमेंट के रूप में 5-5 हजार रूपये का लिखित रूप में जुर्माना लगाया गया। यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा की गई इस अमानवीय कार्यवाही की कांग्रेसजनों ने निंदा की है और शुक्रवार को युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती के नेतृत्व में दोपहर 1:30 बजे स्थानीय कोतवाली चौराहे पर वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन का पुतला दहन किया।

यह भी पढ़े…कार में CNG किट लगवाने के तुरंत बाद जरूर कर ले काम, वरना रद्द हो जाएगा इंश्योरेंस


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”