जब अचानक सचिन तेंदुलकर पहुंचे नसरुल्लागंज, बच्चों के साथ मिलकर लगाए खूब चौके-छक्के

सीहोर, डेस्क रिपोर्ट।  क्रिकेट जगत के भगवान सचिन तेंदुलकर मंगलवार को नसरुल्लागंज ब्लॉक के आदिवासी क्षेत्र सेवनिया पहुंचे, जहां पर उनकी श्री रामकृष्ण स्वामी विवेकानंद सेवा कुटीर संस्थान में पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की। जहां पहुंचकर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर बच्चों से मुलाकात करते हुए आदिवासी बच्चों से बात की ओर शिक्षा के साथ अन्य जानकारी ली, इसके बाद उन्होंने बच्चों की बाल पर चौके छक्के मारकर खूब बच्चों की ताली बटोरी।

MP की यह उपलब्धि एशिया सहित दुनिया भर में है चर्चा का विषय, आइए जानते हैं इसकी विशेषता

आपको बता दें कि श्री रामकृष्ण स्वामी विवेकानंद सेवा कुटीर संस्थान को सचिन फाउंडेशन द्वारा इसको चलाया जा रहा है श्री रामकृष्ण स्वामी विवेकानंद सेवा कुटीर संस्थान नसरुल्लागंज क्षेत्र में 17 जगह अपनी सेवाएं दे रही है जिसमें सचिन फाउंडेशन द्वारा पांच स्थानों को गोद लेकर अपना सहयोग दिया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से बच्चों को शिक्षित करने के साथ मेडिकल सुविधाएं भी दी जा रही है वही जानकारी के अनुसार बच्चों के साथ बुजुर्ग अभिभावकों को कंबल संस्था द्वारा दिए जाते है। वही आज मंगलवार को सचिन तेंदुलकर नसरुल्लागंज क्षेत्र के ग्राम सिवनिया पहुंचे और वहां संस्था का निरीक्षण करते हुए बच्चों से मुलाकात की और उनसे शिक्षा के संबंध में जानकारी ली, वही भविष्य मैं क्या बनना चाहते हैं बच्चों से जानकारी ली गई। जिसमें बच्चों द्वारा डॉक्टर एवं पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की गयी। वही बच्चों ने कहा कि आज क्रिकेट के भगवान से मिलकर हमें बहुत अच्छा लगा, सचिन ने बच्चों से कहा कि आप अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें हम आपके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, इस प्रकार की बातें सुनकर बच्चों ने उनका आभार भी व्यक्त किया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur