फ्लोर मिल में मजदूरों को बंधक बनाकर कराई जा रही थी मजदूरी, प्रशासन ने कराया मुक्त, सेंपल लिये

सीहोर/अनुराग शर्मा

लॉकडान के समय पूरा प्रशासनिक अमला कोरोना से निबटने में लगा हुआ है, लेकिन सूचना तंत्र व पुलिस इसमें फेल होता नजर आ रहा है। क्योंकि एक आटा फ्लोर मिल में नियमों का उल्लंघन कर मजदूरों के मोबाइल छीनकर उनसे मजदूरी कराई जा रही थी। इतना ही नहीं यह मजदूर मिल का गेट कूदकर फरार भी हो गए थे, जिन्हें 40 किमी दूर जमाेनिया खुर्द दोराहा थाने से वापस लाकर एक बार फिर काम में लगा दिया। खास बात तो यह है कि आटा मिल के संचालक ने न तो मजदूरों की सूचना दी और न ही मंडी थाने को इस मामले में भनक लगी। जब वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना लगी तो मौके पर जाकर 20 से अधिक मजदूरों की जांच कराई। साथ ही एक संदिग्ध का सैंपल भी लिया गया है। इसी के साथ फ्लोर मिल मालिक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News