Sat, Dec 27, 2025

वरिष्ठ पत्रकार पूजा खोदानी को मिला सम्मान, मेहनत और काम से बनाया है एक अलग मुकाम

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
वरिष्ठ पत्रकार पूजा खोदानी को मिला सम्मान, मेहनत और काम से बनाया है एक अलग मुकाम

MP News: एमपी ब्रेकिंग न्यूज की वरिष्ठ साथी और वरिष्ठ पत्रकार सुश्री पूजा खोदानी को आज पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। पूजा सालों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं और डिजीटल मीडिया में उनका अनुभव निश्चित ही उन्हें इस क्षेत्र में अलग स्थान दिलाता है।

समय के साथ पत्रकारिता में भी बदलाव हुआ है। आज डिजीटल मीडिया का युग है और खबरें एक क्लिक की दूरी पर है। लेकिन जितनी सरलता से ये पाठकों के लिए उपलब्ध है, उसके पीछे एक लंबी प्रक्रिया होती है। इस प्रक्रिया को समझने और उसमें महारत हासिल करने वाली पूजा खोदानी को रविवार को जेके 24×7 चैनल द्वाराा एक गरिमामय समारोह में सम्मानित किया गया।

जैसे-जैसे त्वरित खबरों का दौर आ रहा है वैसे वैसे पत्रकारों पर जिम्मेदारी भी बढ़ रही है। खबरों को जल्द से जल्द पाठकों तक पहुंचाने के साथ उसकी विश्वसनीयता बनाए रखना भी जरुरी है। पूजा खोदानी का नाम उनकी बेहतरीन स्क्रिप्ट, भाषा के साथ कार्य के प्रति उनके समर्पण के लिए भी जाना जाता है। डिजीटल मीडिया की भाषा में कहें तो उनकी खबरों के व्यूअर्स और फॉलोअर्स मध्यप्रदेश ही नहीं, देशभर में बड़ी तादात में है। पत्रकारिका के प्रति उनकी निष्ठा और ईमानदारी उन्हें एक विशिष्ट स्थान प्रदान करती है।