VIDEO: रिहायशी इलाके में पहुंचा बाघों का झुंड, सड़क पार करते नजर आये

3-tigers-spotted-in-human-populated-area-in-seoni-

सिवनी। प्रचंड गर्मी में ताल तलैया सूख रहे हैं। इसके चलते वन्य जीव आबादी की ओर अपना रूख कर रहे हैं। वन्य जीवों की आबादी में पहुंचने से लोग भयभीत हैं कि ये वन्य जीव पता नहीं किस समय किस घर पर हमला कर दें। इस बीच सिवनी में सड़क पार करते हुए तीन बाघ नजर आये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते बाघ पानी की तलाश बाघों का मूवमेंट गांव की तरफ हुआ है। बाघ के रिहायशी इलाके में पहुंचने का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में जहां खौफ है, वहीं प्रशासन अलर्ट पर है, ताकि बाघ को पकड़ा जा सके और किसी अनहोनी को होने से रोका जा सके। 

इंदिरा गांधी नेशनल पार्क से सटे महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश की सीमा पर बसे खवासा ग्राम के पास पिछले 5 दिनों से बाघों का झुंड लोगों को दिखाई दे रहा था ।रात्रि के  11:00 बजे के करीब नेशनल हाईवे के किनारे एक बार फिर तीन बाघों का झुंड दिखाई दिया| जिसने जंगली सूअर का शिकार भी किया ।बाघों के शिकार का इस प्रकार का नजारा देखते हुए राहगीरों ने वन विभाग की टीम को सूचित और वन विभाग की टीम के आने के बाद अपने शिकार पर हाथ साफ करने के बाद बाद एक बार फिर लापता हो गए। वन विभाग ने यहां गश्त बढ़ा दी है। वहीं लोगों को सर्तक रहने और कहीं भी अकेले नहीं जाने की सलाह दी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News