Mon, Dec 29, 2025

लुटेरों के हौसले बुलंद, एसडीएम को लूटा

Published:
Last Updated:
लुटेरों के हौसले बुलंद, एसडीएम को लूटा

राजेश डाबी/धार। लुटेरों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होने डिप्टी कलेक्टर के साथ ही लूटपाट की वारदात को अंजाम दे दिया।  जिले के सादलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात भोपाल से निर्वाचन संबंधी मामलों की ड्यूटी निभा कर धार आ रहे डिप्टी कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान के साथ घाटा बिल्लोद व गुणावद के बीच ये घटना हुई। बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशो द्वारा उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई साथ ही उनके साथ मौजूद ऑपरेटर व ड्राइवर के साथ मारपीट भी की गई।

पूरा घटनाक्रम बुधवार रात का है जब डिप्टी कलेक्टर प्रताप सिंह चौहान भोपाल से निर्वाचन संबंधी मामलों की बैठक से वापस लौट रहे थे। इस दौरान घाटाबिल्लोद टोल टैक्स के बाद एक सफेद कलर के बोलेरो वाहन जिसका नंबर एमपी 11 be 1606 बताया जा रहा है, में सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा डिप्टी कलेक्टर के वाहन का पीछा किया गया तथा उसे ओवरटेक कर वाहन को रोका गया। इसके बाद अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी में बैठे डिप्टी कलेक्टर, उनके रीडर और ड्राइवर को डराया धमकाया। इस दौरान गाड़ी के दरवाजे एवं कांच पर डंडे और रॉड से वार भी किया गया साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर व ड्रायवर से मारपीट भी की गई, जिसमें वो चोटिल हुए हैं। लेकिन जब बदमाशों को ड्रायवर ने बताया कि गाड़ी में डिप्टी कलेक्टर हैं, वो ये सुन तुरंत फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां अन्य वाहन में कुछ और बदमाशो भी थे। घटना के बाद डिप्टी कलेक्टर ने सादलपुर थाने पहुंचकर मामले की एफआइआर दर्ज कराई । पुलिस अब अपराधियों की तलाश कर रही है।