सबसे उम्र दराज बाघिन टी15 के लिए चला देश का पहला और सबसे बड़ा रेस्क्यू आपरेशन

सिवनी। सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में किसी उम्र दराज टाइगर की जान बचाने के लिए देश का पहला और सबसे बड़ा रेसक्यू आपरेशन चलाया गया है। पेंच टाइगर रिजर्व बल्कि पूरे देश की शान बाघिन टी15 यानि की कालर वाली बाघिन कुछ दिनों पहले शिकार के दौरान और अन्य बाघ से हुए मुठभेड़ में गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। घाव इतने गहरे थे कि बाघिन की जान भी जा सकती थी। इसके बाद इस देश की धरोहर को बचाने के लिए प्रबन्धन ने पूरी जान झोंक दी। और एक हफ्ते तक बाघिन को बचाने के रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर पूरा इलाज किया गया। इस सफल रेसक्यू आपरेशन के बाद बाघिन पहले की तरह स्वस्थ हो गई है। 

आपको बता दे कालर वाली बाघिन खास क्यों


About Author
Avatar

Mp Breaking News