MP Mob Lynching News : सिवनी मे आदिवासियों की हत्या पर भड़के भूरिया, उठाये सरकार पर सवाल

सिवनी, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के सिवनी (seoni) जिले में मंगलवार को मॉब लिंचिंग (MP Mob Lynching News) की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गोमांस तस्करी के शक में तीन आदिवासियों (tribals) को लाठियों से जमकर पीटा गया। इसमें से दो आदिवासियों लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल है। मौत की खबर से गुस्साए ग्रामीणों ने जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। जिसके कारण उत्तर से दक्षिण भारत जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लगा गई है।

यह भी पढ़े…MP News: प्रदेश के इस बिजली यूनिट ने बढ़ाया मान, बिजली उत्पादन में बनाया नया कीर्तिमान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”