सिवनी में पीएम मोदी ने कहा ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही, दो बड़े नेता अपने बेटों को सेट करने के लिए लड़ रहे हैं’

PM Modi in Seoni

MP Election 2023/PM Modi in Seoni : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही, वो तो चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है ताकि कहीं डोनेशन इकट्ठा करने का मौका मिल जाए। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में तो दो बड़े नेता अपने अपने बेटों को स्थापित करने के लिए लड़ रहे हैं। उन्होने जनता से मध्य प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी का साथ देने का आह्वान किया।

‘कांग्रेस में अपने अपने बेटों को सेट करने की लड़ाई’

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के लिए सिवनी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एमपी में चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि इसका ढोंग कर रही है। उन्होने कहा कि “कांग्रेस की असली लड़ाई कछ और है। वो मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रही, वो जानती है कि ये तो बीजेपी के लिए पक्की है। वो इसलिए मैदान में लड़ाई लड़ रहे हैं कि आगे चलकर किसका बेटा कांग्रेस का मुखिया बनेगा। वो एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हैं। उनकी लड़ाई यही है कि किसका बेटा कांग्रेस में कब्जा करेगा। यहां के दो बड़े नेता अपने अपने बेटों को सेट करने के लिए लड़ रहे हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि जो नेता  मध्य प्रदेश में अपने अपने बेटों की चिंता है क्या वो कभी आपके बेटे-बेटी के लिए सोचेंगे क्या। क्या आपके बच्चों के लिए वो कुछ करेंगे। अगर नहीं करेंगे तो ऐसे लोगों की क्या जरुरत है ?

कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी सरकार में घोटाले नहीं होते, लेकिन आप 2014 से पहले की स्थिति याद कर सकते हैं। घोटालेबाज कांग्रेस सरकार और गरीबों की भाजपा सरकार में यही सबसे बड़ा अंतर है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आदिवासियों का हितैषी होने का ढोंग करती है। आदिवासी वीर वीरांगनाओं का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान है लेकिन कांग्रेस ने आजादी प्राप्त  करने का सारा श्रेय सिर्फ एक परिवार के नाम कर दिया। कांग्रेस के लिए अपने एक परिवार से बड़ा कोई एक है ही नहीं। जिस स्थान पर भी कांग्रेस सत्ता में रहती है वहां की सरकारी योजनाएं, सड़कें और गलियां भी उसी परिवार के नाम पर कर दी जाती है। एमपी के घोषणा पत्र में भी वही एक परिवार दिखता है।

आदिवासी समाज को भ्रमित करने का आरोप

पीएम ने कहा कि बीजेपी के लिए हर गरीब, हर पिछड़ा, हर दलित, हर आदिवासी हमारे परिवार का सदस्य है। बीजेपी ने ही आदिवासी समाज के विकास के लिए अलग मंत्रालय और अलग बजट बनाया। आजकल कांग्रेस के एक नेता आदिवासियों के बीच जाकर झूठ फैला रहे हैं। लेकिन कांग्रेसियों के मुंह से आदिवासी शब्द शोभा नहीं देता है। क्या आदिवासी समाज भाजपा सरकार बनने के बाद आया है ? क्या आदिवासी समाज सैंकड़ों सालों से नहीं है ? क्या आदिवासी समाज भगवान राम के समय नहीं था ? उन्होने कहा कि आदिवासी समाज ने तो भगवान राम को भी संभाला था, ये इतना पुराना है लेकिन कांग्रेस ने पांच दशक तक दिल्ली में राज करने के बाद भी आदिवासी शब्द नहीं सुना था। उनको कभी विचार नहीं आया कि जनजातीय समाज के कल्याण के लिए विशेष ध्यान दने की जरुरत है। लेकिन बीजेपी ने हमेशा आदिवासियों के हित के लिए काम किया है और मैं आपको वादा करता हूं जिन्होने राजकुमार राम को परमात्मा राम बना दिया, हम उन आदिवासियों के पुजारी हैं..उनके भक्त हैं। पीएम ने कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर हमने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है।

बीजेपी को वोट देने का आह्वान

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी बैगा, भारिया और सहारिया जैसी पिछली जनजातियों के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का एक खास मिशन शुरु करने जा रही है। उन्होने कहा कि  ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ उन लोगों के लिए है जिन्हें पहले कोई पूछने को भी तैयार नहीं था। बीजेपी सरकार की विभिन्न घोषणाओ के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश है कि समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण हो और उनके लिए काम किया जा सके। मध्य प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए उन्होने कहा कि वो हमेशा से झूठी घोषणाएं करती आई है लेकिन बीजेपी सरकार किसान, गरीबों और आदिवासियों को सशक्त करना चाहती है। उन्होने कहा कि भाजपा के सेवाकाल में मध्य प्रदेश विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहा है। युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपील करते हुए उन्होने कहा कि अब इन्हें हर बूथ पर नेतृत्व करना है। एमपी को देश के टॉप राज्यों में लाने के लिए उन्होने जनता से कमल खिलाने की अपील की।

 


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News