Seoni: डेढ़ महीने पहले समर्थन मूल्य पर खरीदे धान का भुगतान नहीं किया तो किसान ने की यह अनोखी मांग

सिवनी, डेस्क रिपोर्ट। समर्थन मूल्य पर बेचे गए अनाज का भुगतान पिछले डेढ़ महीने से नहीं हुआ और किसान परेशान हो रहा है। अंततः किसान ने भुगतान के बजाय अपना अनाज वापस करने की मांग कर दी है। मामला आदिवासी बाहुल्य कुरई विकासखंड के पीपरवानी का हैं जहां समर्थन मूल्य पर 45 दिन पहले बेचे गए धान का भुगतान न किए जाने की सूरत में किसान दुर्गा प्रसाद डहरवाल ने अधिकारियों से उपार्जित 148.80 क्विंटल धान वापस लौटाने की मांग कर दी।

यहां भी देखें- Jabalpur news: आपराधिक प्रवृत्ति वाले वकीलों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्यवाही

किसान द्वारा 28 जनवरी शुक्रवार को कलेक्टर को लिखित शिकायत में कहा गया है कि, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पीपरवानी के उपार्जन केंद्र में उसने अपने खेत का 148.80 क्विंटल धान 13 दिसंबर 2021 को बेचा था जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया। कुल 2,88,672 रुपये का भुगतान नहीं मिलने से उसे मानसिक व आर्थिक परेशानी हो रही है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya