ट्रैकमैन ट्राली से टकराया इंजन, तीन की मौत, एक गंभीर
रेल ट्रेक पर ट्रेकमेन ट्राली की मदद से लाइन पर कार्य कर रहे थे, इस दौरान उसी ट्रेक पर ट्रेन का इंजन आ गया, इंजन को देखते ही ट्रॉलीमेन जब तक गाड़ी से नीचे उतरते तब तक इंजन ट्राली से टकरा गया,
Seoni – Engine Collided With Trackman Trolley : मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित सिवनी में एक दर्दनाक हादसे में तीन रेल्वे कर्मचारियों की मौत हो गई, हादसा सोमवार शाम को उस वक़्त हुआ जब नवनिर्मित रेलवे ट्रेक ट्रेन के इंजन से ट्रैकमैन ट्राली टकरा गई, हादसे में तीन कर्मचारियों के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई। वहीं एक कर्मचारी की हालत गंभीर है। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, घटना के बाद से ट्रेक पर काम बंद हो गया।
मची चीखपुकार
बताया जा रहा है कि सिवनी रेल ट्रेक पर ट्रेकमेन ट्राली की मदद से लाइन पर कार्य कर रहे थे, इस दौरान उसी ट्रेक पर ट्रेन का इंजन आ गया, इंजन को देखते ही ट्रॉलीमेन जब तक गाड़ी से नीचे उतरते तब तक इंजन ट्राली से टकरा गया, हादसे में एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन कर्मचारियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, हादसे को देख कार्यरत अन्य कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई। घायलों को उठाकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर दो कर्मचारियों को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं एक कर्मचारी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।