पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन की अनोखी पहल, चरवाहों को बनाया वन मित्र

सिवनी। सिवनी में पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा वन्य जीवों की सुरक्षा और वन अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए एक नया कदम उठाया है, जो पेंच प्रबंधन के सूचना तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है। इस प्लान के तहत जंगल के चरवाहे अब जंगल के नये सिपाही के रूप मे तैयार हो रहे है। पेंच प्रबंधन ने जंगल में अपने मवेशीयों को चराने वाले चरवाहों को अपने सूचना तंत्र से जोडऩा शुरू किया है। पेंच प्रबंधन के इस कारगर कदम से न केवल सूचना तंत्र मजबूत हो रहा है बल्कि प्रबंधन को कई तरह के महत्वपूर्ण फायदे हो रहे है।  

पेंच प्रबंधन ने बतौर वन मित्र के रूप में चरवाहों को अपने सूचना तंत्र में गोपनीय रूप से शामिल किया है। यही नही जो भी चरवाहा प्रबंधन को किसी भी प्रकार की सूचना देता है उसकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है। प्रबंधन का मानना है कि जंगल मे होने वाली हर घटना और अपराध की सूचना सबसे पहले जंगल के चरवाहों के पास ही पहुंचती है। चाहे वह किसी बाघ का मूवमेंट हो या बाघिन द्वारा शावक को जन्म देने की सूचना, किसी तरह की दुर्घटना या फिर किसी वन्य जीव का शिकार। शिकारियों को पकडऩे के तमाम मामलों के खुलासा करने में चरवाहों की अहम भूमिका रहती है। इसलिए प्रबंधन ने चरवाहों को अपने सूचना तंत्र में प्रमुखता से शामिल किया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News