शहडोल में इस बात से नाराज पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शहडोल में पति- पत्नी के बीच संपत्ति को विवाद हो गया, जिससे गुस्साए पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।
Shahdol News : मध्यप्रदेश के शहडोल से बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। आनन- फानन में पुलिस और लड़की के मायके वालों को इसकी सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अुने कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। साथ ही, आरोपी पति को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी पति पत्नी की नानी की संपत्ति भी अपने नाम कराना चाह रहा था, जिसका विरोध पत्नी ने किया। यह बात आरोपी नागवार गुजरी और उसने आधी रात पत्नी की हत्या कर दी।
टीआई ने दी जानकारी
गोहपारू थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि आरोपी पति महिपाल कोल ने उसकी पत्नी की नानी की भूमि को अपने नाम में करवाने की कोशिश की लेकिन श्याम बाई ने इस बात को मानने से साफ इंकार कर दिया। उनके पास और भी बहनें हैं जिन्हें भी नानी अपनी जमीन देगी इसलिए उस जमीन को महिपाल कोल के नाम नहीं हो सकती। इस घटना की पूरी जानकारी मृतका पत्नी ने पुलिस थाने में दी।
संबंधित खबरें -
भाई के पहुंचने से पहले हुई मौत
जिसके बाद पति एकदम से बौखला उठा और अपनी पत्नी से लड़ाई करने लगा। जिसके बाद वहां पास में रखी लाठी से उसे बुरी तरह पीटने लगा। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई और कुछ ही देर में इस दुनिया को अलविदा कह गई। इस दौरान उसने अपने मायके वालों को भी फोन लगाया लेकिन जबतक भाई वहां पहुंचा उसकी मौत हो चुकी थी।