CDS बिपिन रावत के साले यशोवर्धन सिंह मामले में शहडोल कलेक्टर का ट्वीट और वीडियो जारी

शहडोल, डेस्क रिपोर्ट।  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के साले और स्वर्गीय मधुलिका रावत के भाई यशोवर्धन सिंह  ने एक पोस्ट के बाद अब खुद शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने ट्वीट करते हुए वीडियो जारी कर काम रोकने और यशोवर्धन के दिल्ली से वापस आते ही बातचीत के बाद काम शुरू करने की बात कही है।

यह भी पढ़े.. MP सरकार ने 4.50 लाख पेंशनर्स को दी बड़ी सौगात, बढ़ाया गया DR, आदेश जारी, वेतन में होगी वृद्धि

गौरतलब है कि  मंगलवार सुबह यशोवर्धन रावत ने पोस्ट किया था और आरोप लगाए थे।  सुबह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के साले और स्वर्गीय मधुलिका रावत के भाई यशोवर्धन सिंह  ने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि “जिस दिन जीजाजी जनरल बिपिन रावत और जीजी मधुलिका रावत का अग्नि संस्कार किया जा रहा था उसी वक्त मौके का फायदा उठाते हुए भारत सरकार के आदेश अनुसार शहडोल मध्य प्रदेश स्थित हमारे निज निवास के परिसर से बिना भूमि अधिग्रहण किए अवैध रूप से समाधियो को नष्ट कर पेड़ों को काटकर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही हमारे किसी हस्तक्षेप पर स्थानीय पुलिस को भी हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। न्याय की दरकार”।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur