शहडोल, डेस्क रिपोर्ट।एक तरफ मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा टीकाकरण महाअभियान-2 चलाया जा रहा है, वही दूसरी तरफ शहडोल कलेक्टर ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर आदेश जारी कर तीसरी लहर (Corona Third Wave) को ध्यान में रखते हुए बिना वैक्सीन के किसी भी शासकीय सेवक का कार्यालय में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही द्वितीय डोज वैक्सीन प्रमाण पत्र के अभाव में शासकीय कर्मचारियों (Government Employee) का माह अगस्त 2021 का वेतन रोका जाएगा।
MP School : स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान
शहडोल कलेक्टर (Shahdol Collector) और जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतेन्द्र सिंह ने आदेश जारी किया है, जिसमें साफ कहा है कि समस्त शासकीय सेवक (नियमित, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, नॉन-रेगुलर एवं अन्य) को स्वयं तथा उनके परिवार के समस्त पात्र सदस्यों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन का द्वितीय डोज पात्रता अनुसार लगाई जा चुकी है, कोई भी पात्र सदस्य शेष नहीं है इस आशय का प्रमाण पत्र कार्यालय प्रमुख अधीनस्थों से प्राप्त कर कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराएं।
MP में लापरवाही पर एक्शन- 2 पर्यवेक्षक निलंबित, 80 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत 92 को नोटिस
शहडोल कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बिना वैक्सीन के किसी भी शासकीय सेवक का कार्यालय में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही द्वितीय डोज वैक्सीन प्रमाण पत्र के अभाव में शासकीय सेवकों का माह अगस्त 2021 का वेतन (Salary) विलंबित किया जाएगा यह आदेश तत्काल प्रभाव से होगा।इससे पहले कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए 25 एवं 26 अगस्त को वैक्सीनेशन (vaccination) महा अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिसको देखते हुए समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।
वेतन भुगतान हेतु #COVID19 वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र आवश्यक- कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह
▪️बिना वैक्सीनेशन शासकीय सेवकों का कार्यालय में प्रवेश वर्जित
विवरण-https://t.co/NAWLDzJpcf#MPVaccinationMahaAbhiyan2 pic.twitter.com/zjY3EwzoTz— Collector Shahdol (@dmshahdol) August 24, 2021
जिसको देखते हुए समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश निरस्त किया जाता है तथा समस्त शासकीय सेवकों को आदेशित किया जाता है कि उक्त महा-अभियान में तत्काल उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन कर पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें यह आदेश तत्काल प्रभाव होगा।
— Collector Shahdol (@dmshahdol) August 24, 2021