ऐसे होगा पीएम-सीएम का लक्ष्य पूरा, संभागायुक्त ने दिए निर्देश

शहडोल, डेस्क रिपोर्ट। वैक्सीन ही सुरक्षा है..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वाक्य को पूरा करने के लिए शहडोल के संभागायुक्त राजीव शर्मा ने कमर कस ली है। उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि यदि कर्मचारियों-अधिकारियों ने वैक्सीन नहीं लगाई तो उन्हें वेतन नहीं मिलेगा।

टिमरनी के अद्वैत का कमाल, Dubai International Astronautical Congress में पेपर प्रेजेंटेशन

नो वैक्सीन,नो पे…शहडोल के संभाग आयुक्त राजीव शर्मा ने अपने अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों शहडोल, अनूपपुर और उमरिया में आदेश दिए हैं कि किसी भी कर्मचारी-अधिकारी को तब तक वेतन नहीं दिया जाएगा जब तक वह दोनों वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट ना दे दें। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 100 करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य पूरा होने के बाद अब हर व्यक्ति को सेकेंड डोज लगाने का लक्ष्य दे चुके हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश में 7 करोड़ वैक्सीनेशन होने के बाद हर व्यक्ति को वैक्सीन का सेकेंड डोज पूरा किए जाने के लिए कमर कस ली है। इसी लक्ष्य पूर्ति के लिए अब मध्यप्रदेश में 14,21 और 28 नवंबर और 1 दिसंबर को विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाना है।

शहडोल संभाग की बात करें तो इसके अंतर्गत आने वाले उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिलों में कुल 17000 के करीब शासकीय कर्मचारी-अधिकारी हैं। संभाग आयुक्त राजीव शर्मा का मानना है कि नो वैक्सीन, नो पे का उनका आदेश कम से कम उन लोगों को वैक्सीनेशन के दायरे में ले आएगा जो बिना किसी जायज कारण के वैक्सीन लगवाने से हिचकते और डरते हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News