Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर जिले से अवैध कोयला खनन का मामला सामने आया है, जब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 टन कोयले से भरे ट्रक को जब्त किया है। साथ ही पकड़े गए लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।
दरअसल, मामला बुढार थाना क्षेत्र के बकही इलाके का है, जहां अवैध रूप से कोयल का परिवहन ट्रक के माध्यम से किया जा रहा था। इस कार्रवाई के बाद माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शहडोल और अनूपपुर जिले के बॉर्डर इलाके पर स्थित बकही में अवैध कोयला खदान संचालित की जा रही है और ट्रक में कोयला भरकर ले जाया जा रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और धर्मकांटा के पास दबिश देकर ट्रक को पकड़ा गया, जिसमें बिना टीपी नंबर के सतना के लिए कोयला भेजा जा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, माफिया बेखौफ होकर काला कारोबार कर रहे हैं। दिन प्रतिदिन भारी संख्या में इस वारदात को अंजाम दिया जाता है। वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक जितेंद्र कुशवाहा, वाहन मालिक जितेंद्र गुप्ता, अमर प्रेम रोडवेज के मुनीम अनिल शर्मा, लोडिंग मशीन चालक शाहिद खान को पकड़ा है।
कार्रवाई जारी
बता दें कि जिले में पुलिस द्वारा यह पहली कार्रवाई नहीं है, बल्कि 3 दिन के भीतर अवैध कोयले से भरे दो वाहनों को जब्त किया गया है। आज जब्त किए गए माल की कीमत बाजार में लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।