Shahdol News : मध्य प्रदेश का शहडोल जिला हमेशा ही किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में बना रहता है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल सामने आई है, जब उन्होंने यादें याद नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का नया तरीका अपनाया है।
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह अभियान नेशनल हाईवे 43 पर बुढार के पास लगाया गया, जब किओ शोरूम जमुआ में बिना हेलमेट चला रहे दो पहिया वाहन चालकों को रोककर यह कार्रवाई की गई।

ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल
ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए अनोखे पहल से पूरे जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, पुलिस ने बिना हेलमेट चला रहे दो पहिया वाहन चालकों को रोककर चालान काटने की बजाय उन्हें चाय पिलाकर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने समझाया कि हेलमेट उनकी सुरक्षा के लिए कितना जरूरी है, क्योंकि घर से निकलने के बाद उनके परिवार उनके लौटने का इंतजार कर रहा होता है। इसके बाद वाहन चालकों ने हेलमेट खरीदा और भविष्य में यातायात नियमों के को पालन करने का संकल्प लिया।
कुल 40 लोगों को पिलाया गया चाय
इस अभियान के तहत, कुल 40 वाहन चालकों को चाय पिलाकर जागरूक किया गया। यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित ने बताया कि इस अभियान का मकसद केवल लोगों को मोटिवेट करना है, ताकि उनके अंदर दर का माहौल न बने बल्कि वह शांत मन से पूरी स्थिति को समझते हुए यातायात नियमों का पालन कर सके। चालान काटना वैधानिक कार्रवाई है, लेकिन लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। इसलिए यह सकारात्मक अभियान चलाया गया।