पेंशन को लेकर बड़ी राहत, हर महीने 7 से 13 तारीख के बीच मिलेगी राशि, निर्देश जारी

PENSION

शाजापुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension) के हितग्राहयों के लिए राहत भरी खबर है।अब हर महीने 7 से 13 तारीख के बीच सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहयों को घर पर ही पेंशन (Pension) की राशि मिलेगी।इतना ही नहीं पेंशन हितग्राहियों को पेंशन पाने के लिए अब चलकर बैंक तक भी नही जाना पड़ेगा।

CBSE Board Exam 2021-22: ये छात्र बदल सकते है परीक्षा केंद्र, ऐसे भरनी होगी OMR शीट

दरअसल, शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन (Shajapur Collector Dinesh Jain) की पहल पर जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहयों को हर महीने 7 से 13 तारीख के बीच घर पर ही पेंशन की राशि मिलेगी। इस संबंध में कलेक्टर जैन ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank IPPB) के प्रबंधक एवं ग्रामीण डाक सेवक को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि आवंटित ग्राम पंचायतो में प्रतिमाह 07 से 13 तारीख के बीच (अवकाश के दिनों में अगले कार्य दिवस) जिले के दिव्यांगो, वृद्धजनों, कल्याणी आदि योजनाओं की पेंशनर्स को प्रतिमाह आधार नम्बर और थम्ब से पेंशन राशि का भुगतान करें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)