Mon, Dec 29, 2025

शहडोल: ब्यौहारी स्टेशन के पास गुड्स ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, कोयला से लदी 6 बोगी हुई बेपटरी, कई यात्री ट्रेन प्रभावित

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
शहडोल: ब्यौहारी स्टेशन के पास गुड्स ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, कोयला से लदी 6 बोगी हुई बेपटरी, कई यात्री ट्रेन प्रभावित

Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई हैं। जब कोयला से लदी 6 बोगी पटरी से उतर गई। जिस कारण कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग बंद कर दिया गया है। बता दें कि ब्यौहारी स्टेशन के पास गुड्स ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दरअसल, हादसा तीसरे लाइन में इंट्री के दौरान हुआ। फिलहाल, राहत-बचाव कार्य जारी है।

यात्री ट्रेन प्रभावित

हादसे के बाद शक्तिपुंज एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रोक दिया गया। कई यात्री ट्रेन प्रभावित हो गई है जबकि कई अन्य ट्रेन रद्द होने की भी संभावना है। बता दें कि मालगाड़ी कटनी से सिंगरौली कोयला लेकर जा रही थी। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गई।